बस्ती। कोरोना वायरस से बचाव हेतु बेगम खैर गर्ल्स इण्टर तथा कम्पनी बाग चैराहे पर बेगम खैर गल्र्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं खैर ट्रस्ट के मुतवल्ली समाजसेवी अकरम ने विद्यालय की छात्राओ, शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं आम जनमानस में मास्क का वितरण किया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी शीला यादव, एल0के0पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग एक हजार लोगो में मास्क का वितरण किया गया।
मास्क वितरण के दौरान समाजसेवी मो0अकरम ने कहा कि पूरा विश्व इस वायरस की महामारी से आतंकित है। अभी तक इसका इलाज नही खोजा गया है। सिर्फ बचाव ही इसका इलाज है। हमें हमेशा मास्क पहनकर घरो से बाहर निकलना चाहिए। समय समय पर हाथो को साबुन, सेनेटाइजर इत्यादि से साफ किया जाना चाहिए। महिला थाना प्रभारी पूनम यादव ने भी इस दौरान छात्राओ को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दिया। पूनम यादव ने कहा कि अपना मंुह, नाक और आंख बार-बार छूने से बचे, कपड़ो को अच्छी तरह से साफ करें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय की शिक्षिकायें, पुलिस के जवान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।